(जबलपुर)क्राईम ब्रांच एवं थाना भेड़ाघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

  • 01-Sep-25 12:00 AM

04 किलो 04 ग्राम गांजा कीमती लगभग 80 हजार रूपये का, 3 नग मोबाइल तथा नगदी 40 हजार 50 रूपये जप्तजबलपुर 1 सितंबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 4 सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री जितेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान सिंह बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना भेड़ाघाट की टीम द्वारा 04 किलो 04 ग्राम गांजा के साथ 3 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी भेड़ाघाट श्री कमलेश चौरिया ने बताया कि दिनांक 31/08/25 की रात्रि में क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि कजरवारा निवासी रण विजय कुमार भगत, सौरभ यादव एवं कृष्णा कालोनी निवासी हैप्पी शेखर तीनों ब्राउन कलर के बैग में बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आये हैं तथा बेचने के लिये यूनियन बैंक के सामने भेड़ाघाट ओवर ब्रिज पुलिया के नीचे खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना भेड़ाघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर केे बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के तीन युवक अपने कंधे में बैग टांगे दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमश: रविविजय कुमार भगत पिता कैलाश भगत उम्र 32 वर्ष निवासी कजरवारा कृष्णा कालोनी गोराबजार, सौरभ यादव पिता दीपक यादव उम्र 19 वर्ष निवासी कजरवारा नई बस्ती गोराबजार, हेप्पी शेखर पिता अशोक शेखर उम्र 19 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी धोबीघाट गोराबजार बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर संदेही रणविजय कुमार भगत अपने कब्जे में रखे ब्राउन कलर के बैग में पालीथीन के पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा 02 नग मोबाइल ओप्पो एवं एप्पल कम्पनी के तथा 40 हजार 50 रूपये नगद रखे मिला, सौरभ यादव बैग में पालीथीन के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा एक वीवो कम्पनी का मोबाइल रखे मिला, हेप्पी शेखर अपने कब्जे में रखे बैग के अंदर 2 पालीथीन के पेकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे मिला,। तीनों आरोपियों से मिले गांजे की तौल करने पर 4 किलो 04 ग्राम गांजा कीमती लगभग 80 हजार रूपये का होना पाया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 04 ग्राम गांजा 3 नग मोबाइल तथा नगदी 40 हजार 50 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से एवं किससे प्राप्त किया गया है के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे में थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक सतेन्द्र, प्रमोद सोनी, जयप्रकाश तिवारी तथा थाना भेड़ाघाट के सहायक उप निरीक्षक जगदीश चड़ार, प्रधान आरक्षक राजेश धुर्वे, आरक्षक केवल चड़ार की सराहनीय भूमिका रही। 2 -æò




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment