(जबलपुर)महिला ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, कहा- मुझे मां बनना है, जानें क्या है पूरा मामला
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर 2 नवंबर (आरएनएस)। आपने भारत की अदालत में कई ऐसे किस्से देखे होंगे जहां महिलाएं फरियाद लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर से अनोखा मामला सामने आया है जहां महिला ने बच्चा पैदा करने कोर्ट में याचिका दायर की है। फरियादी ने मां बनने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। महिला ने जेल में बंद अपने पति को रिहा करने के लिए हाईकोर्ट से अपील की है और कहा है कि 15 दिन के लिए उसे रिहा कर दिया जाए। महिला ने कहा कि मां बनना उसका मौलिक अधिकार है। इसलिए उसके पति को रिहा किया जाए। महिला का पति आपराधिक मामले में जेल में बंद है। महिला ने उच्च न्यायालय पहुंचकर उसके पति को 15 दिनों के लिए रिहा करने की अपील की है। महिला ने कहा कि बच्चा पैदा करना उसका मौलिक अधिकार है। इसलिए उसके पति को जेल से रिहा किया जाए। याचिका पर न्यायाधीश विवेक अग्रवाल की बेंच में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस ने 5 डॉक्टरों की टीम गठित करने के निर्देश दे दिए हैं।इस दौरान याचिकाकर्ता महिला की मेडिकल जांच की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिला महिला गर्भधारण करने के लिए फिट है या नहीं। महिला को 7 नवंबर को डीन के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट की जांच के बाद 22 नवंबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...