(जबलपुर)मोहर्रम पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुरसम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन मे ओमती, लार्डगंज कोतवाली, गोहलपुर, हनुमानताल, बेलबाग, गढा मदनमहल, गोरखपुर एवं कैंट क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च

  • 30-Jun-25 12:00 AM

जबलपुर 30 जून (आरएनएस)। मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुये त्योहार को शांति पूर्वक सौहद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 29-6-25 केा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना ओमती, लार्डगंज कोतवाली, गोहलपुर, हनुमानताल, बेलबाग, गढा मदनमहल, गोरखपुर एवं कैंट क्षेत्र क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।फ्लेैग मार्च में समस्त नगर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी शहर थाने के बल के साथ तथा पुलिस लाईन का जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल के अधिकारी/कर्मचारी सहित उपस्थित थे । फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बडी ओमती चौक, करंमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज थाने के सामने से होते हुये बडा फुहारा, कमानिया, कोतवाली थाने के सामने से राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, गोहलपुर, रद्दी चौकी, भानतलैया, घमापुर चौक, तहसील चौक, पर्यटन तिराहा, तैयब अली, नौदरा ब्रिज, तीन पत्ती, रानीताल, यादव कालोनी, लेबर चौक, कछपुरा ब्रिज, गौतम मढिया, संजीवनी नगर, पंडा मडिया, त्रिपुरी चौक, सूपाताल, मदनमहल, छोटी लाईन फाटक चौक से गोरखपुर, कटंगा क्रासिंग, गणेश चौक, से पैंटीनाका पर समाप्त हुआ। *पु लिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा मोहर्रम पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कायवाही की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment