(जबलपुर)रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस को रीवा स्टेशन तक विस्तारित किया

  • 10-Oct-23 12:00 AM

-15 अक्टूबर से रानी कमलापति से रीवा के लिए संशोधित समय सारणी से चलेगी-16 अक्टूबर से रीवा से वन्दे भारत ट्रेन की पहली सेवा प्रारम्भ होगीजबलपुर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रानी कमलापति एवं जबलपुर से रीवा की तेज कनेक्टिविटी के लिए रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति वन्दे भारत ट्रेन को रीवा तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 15.10.2023 से यह गाड़ी अब रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य चलेगी। इस ट्रेन को रीवा तक विस्तारित करने से मध्यप्रदेश की राजधानी से महाकौशल परिक्षेत्र के कटनी, मैहर, सतना एवं रीवा शहर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के बहुमूल्य समय की बचत होगी। 15 अक्टूबर को रानी कमलापति से रीवा के लिए ट्रेन सायं 19:00 बजे के बजाय दोपहर 15:30 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति से रीवा वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) दिनाँक 15.10.2023 से अपने संशोधित समय सारिणी के अनुसार रानीकमलापति से 15:30 बजे प्रस्थान कर नर्मदापुरम 16:18 बजे, इटारसी 16:45 बजे, पिपरिया 17:28 बजे, नरसिंहपुर 18:28 बजे, जबलपुर 19:50 बजे पहुँचकर 20:00 बजे प्रस्थान करेगी, कटनी 21:10 बजे, मैहर 22:00 बजे, सतना 22:30 बजे और रात्रि 23:30 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20174 रीवा से रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) दिनाँक 16.10.2023 से नए समय सारणी के अनुसार रीवा स्टेशन से प्रात: 05:30 बजे प्रस्थान कर सतना 06:10 बजे, मैहर 06:40 बजे, कटनी 07:28 बजे, जबलपुर 08:35 बजे पहुँचकर 08:45 बजे प्रस्थान करेगी। उसके बाद नरसिंहपुर 09:40 बजे, पिपरिया 10:40 बजे, इटारसी 11:40 बजे, नर्मदापुरम 12:08 बजे और 13:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment