(जालंधर)अकाली-बसपा गठबंधन जारी रहेगा पंजाब में
- 19-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
बलाचौर (पंजाब) 19 जनवरी (आरएनएस)। पंजाब में अकाली दल-बसपा गठबंधन बारे जसवीर गढ़ी का बयान सामने आया है। बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती के साथ विचार विमर्श करने के बाद फैसला लिया कि पंजाब के आने वाले लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियां संयुक्त तौर पर लड़ेंगी, जो पार्टी के कुछ मतभेद हैं, वह गठजोड़ की मीटिंग बुला कर दूर कर लिए जाएंगे।इस बारे में लंबी बैठक चली बैठक में बसपा की पंजाब यूनिट ने अपना पक्ष रखा तथा फिर पंजाब के केंद्रीय चार मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बसपा सुप्रीमो ने दिशा-निर्देश दिए। जिसमें बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पंजाब की राजनीति पर विस्तृत रिपोर्ट तथा गंभीर मंथन के बाद दिशा-निर्देश जारी किए कि बहुजन समाज पार्टी पंजाब का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठजोड़ जारी रहेगा तथा बसपा अपनी ओर से कभी भी गठजोड़ को आंच नहीं आने देगी। कैडर कैंपों के जरिए बसपा कैडर पूरे पंजाब में कैडर आधारित बूथ कमेटियों का निर्माण युद्धस्तर पर करे ताकि लोकसभा चुनावों में जीत प्राप्त की जा सके। कैडर कैंपों द्वारा ब्लाक एवं विधानसभा स्तर पर युद्धस्तरीय अभियान के तहत बसपा की विचारधारा का प्रसार करके पार्टी कैडर को मजबूत किया जाए। इसके अलावा गठजोड़ के तहत पंजाब में लोकसभा सीटों का वितरण केंद्रीय स्तर पर बसपा हाईकमान करेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...