(जालंधर)केंद्र सरकार के पैसे का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
- 08-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
जालंधर (पंजाब) 9 जनवरी (आरएनएस)। जालंधर नगर निगम में स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए बड़े घोटाले का मामला केंद्र सरकार के पास पहुंच गया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मानवीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पूरी को पत्र लिख कर उक्त मामले की सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि इस घोटाले में पंजाब सरकार की मिली भगत दिखाई दे रही है। उन्होंने लिखा, जालंधर शहर की जनता को अच्छी सुविधाएं, स्वच्छ जल, अच्छी सड़कें, स्ट्रीट लाईट, सीवरेज सिस्टम, सफाई एवं साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत करीब 1 हजार करोड़ रुपए की राशि विकास कार्य के लिए पंजाब सरकार के माध्यम से नगम निगम जालंधर को दी गई थी, लेकिन जालंधर के कुछ अधिकारियों, ठेकेदारों एवं राजनीतिक दलों के नेताओं की मिलीभगत के कारण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्धारित कार्यों के उलट अपने मन-मर्जी से विभिन्न योजनाएं बनाकर अलग-अलग तरीके से केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई राशि का भ्रष्टाचार किया तथा स्मार्ट सिटी के नाम पर पैसे को खर्च करने में महाघोटाला किया गया है तथा इस महाघोटाले में पंजाब सरकार की मिली भगत दिखाई दे रही है। जालंधर पंजाब के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मांग की है कि उक्त मामले की जांच केंद्र सरकार की किसी भी संस्था से करवाकर स्मार्ट सिटी के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा दी गई ग्रांट के पैसे का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं।3
Related Articles
Comments
- No Comments...