(जौनपुर) हवन पूजन के साथ नवरात्र का समापन
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 1 अक्टूबर (आरएनएस ) शारदीय नवरात्रि की महानवमी बुधवार को मनाई गयी। इस पावन अवसर पर मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ हवन और कन्या पूजन घरों एवं पूजा पण्डालों में किया। हवन के पवित्र धुएं सेपूरा वातावरण सुगन्धित और कीटाणुमुक्त हो गया। शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। यह पावन पर्व देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना के समर्पित होता है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से भक्तों को विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। नवरात्रि का समापन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा से होता है। इस दिन भक्त मां सिद्धिदात्री की आराधना के साथ हवन और कन्या पूजन करने का विधान है। महानवमी के दौरान हवन करना अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है है। खासकर अष्टमी और नवमी के दिन सही विधि के साथ हवन पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। नवरात्रि में हवन करने के लिए कई तरह की सामग्री की आवश्यकता होती है। पूजा शुरू करने से पहले आपको हवन कुंड, आम की लकड़ी, शुद्ध देसी घी, पान के पत्ते, सुपारी और सूखे नारिय की आवश्यक हैं। इसके अलावा कपूर, लाल कपड़ा, गंगाजल, चरणामृत, कलावा और आम के पत्तों की भी जरूरत पड़ती है। हवन के लिए लोबान, गुग्गल, जौ, काले तिल, चावल, शहद, लौंग भी शामिल की जाती हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...