(टीकमगढ़)टीकमगढ़ में भाजपा के टिकट का विरोध, पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव और राजेंद्र तिवारी ने जाहिर की नाराजगी

  • 23-Oct-23 12:00 AM

टीकमगढ़ 23 अक्टूबर (आरएनएस)।टीकमगढ़ में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इन दोनों नेताओं में से कोई एक चुनाव मैदान में उतरेगा: अब टीकमगढ़ विधानसभा से राकेश गिरी को टिकट मिलने के बाद भाजपा संगठन के कई पदाधिकारियों सहित खुलकर नाराजगी जाहिर की है। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के केके श्रीवास्तव और राजेंद्र तिवारी ने भाजपा के टिकट का विरोध जताया है।शहर के टी मॉल में दोनों नेताओं ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया और खुद को भाजपा का सच्चा सिपाही बताया। दोनों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व को दरकिनार किया और इसके साथ ही सर्वे रिपोर्ट, व कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए टीकमगढ़ से भाजपा ने राकेश गिरी को टिकट दिया। इसके साथ दोनों ने ये साफ कर दिया है कि टीकमगढ़ में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment