(टीकमगढ़)युवक की लाश मिली है,सिर अलग और धड़ अलग पड़ा मिला

  • 07-Jul-25 12:00 AM

टीकमगढ़ 7 जुलाई (आरएनएस)।टीकमगढ़ में एक युवक की लाश मिली है। सिर कटकर अलग है, जबकि उसके पास ही धड़ पड़ा हुआ है। खास बात ये है कि कटा हुआ सिर एक चबूतरा जैसी जगह पर लगे झंडे के नीचे रखा मिला है। जिससे नरबलि की आशंका जताई जा रही है।ये घटना रविवार को जिले के विजयपुर गांव की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर चंदेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इधर, बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए।जतारा के एसडीओपी अभिषेक गौतम के मुताबिक, मृतक की पहचान अखिलेश कुशवाहा (उम्र 32 वर्ष) के रूप में की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जतारा अस्पताल भेजा गया है।बताया जा रहा है कि मृतक अखिलेश के पिता गोला कुशवाहा कैंसर से पीडि़त थे। रविवार सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया। घर में मां भी है, जो मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। परिवार में मृतक अखिलेश का 4 साल और 17 साल का भाई भी है। फिलहाल पूरे मामले में ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि अखिलेश शनिवार दोपहर करीब 3 बजे घर से दूध लेने के लिए निकला था। रविवार सुबह उसका शव घर से थोड़ी दूर पठुलिया बाबा चबूतरे के पास मिला।एएसपी ने बताया कि चबूतरे के पास नीबू, नमकीन, माचिस का पैकेट, बीड़ी का बंडल और एक चिलम मिली है। जिससे नरबलि का मामला लग रहा है। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने जांच की है। फिलहाल चंदेरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।सतगवां पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रिंस यादव ने कहा कि अखिलेश कुशवाहा गरीब गोला कुशवाहा का बेटा था। उसकी किसी ने नरबलि दे दी। हमारी ग्राम पंचायत का टीकमगढ़ एसपी से निवेदन है कि इसकी सीबीआई जांच कराई जाए। इस घटना से गांव में खेतों में भय का माहौल है। इसकी निष्पक्ष जांच की जाए।सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि मृतक अखिलेश की मां मानसिक रूप से कमजोर है, अगर इनके साथ 10 दिन न्याय नहीं होगा तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मामले में हम लोग एसपी से भी मिलेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment