(दंतेवाड़ा) दन्तेवाड़ा धाम प्रबंधन सोसायटी ने बस के संचालन के लिए निविदा की अंतिम तिथि 31 तक

  • 23-Jul-24 12:00 AM

दंतेवाड़ा, 23 जुलाई (आरएनएस)। दंतेवाड़ा जिले अन्तर्गत आम नागरिकों के आवागमन को सुलभ एवं सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यकतानुसार सिटी बस संचालन किया जाना है। चूंकि जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में यात्री बस का संचालन ना होने से तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने हेतु असुविधा होती है, इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत सिटी बस का परिचालन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिससे अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण अपनी रोजमर्रा आवश्यकताओं के लिए जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ सकेगें। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा संचालित इसके साथ ही एकीकृत पंजीयन प्रणाली अतंर्गत सक्षम श्रेणी में पंजीकृत फर्म, एजेंसी, ठेकेदार तथा व्यक्तियों से दंतेवाड़ा धाम प्रबंधन सोसायटी के तहत मैनुअल निविदा आमंत्रित की गई है। संचालन के लिए ऑपरेटरों का चयन सिटी बसो और बस सेवाओं का रखरखाव और प्रबंधन अनुबंधित बसों की संख्या-05 के लिए निविदा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 समय 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। उपरोक्त कार्यो की निविदा की सामान्य शर्ते,धरोहर राशि, विस्तृत निविदा विज्ञप्ति दस्तावेज, निविदा तकनीकी संबंधी आरएफपी व अन्य जानकारी कार्यालयीन अवधि में कार्यालय दंतेवाड़ा धाम प्रबंधन सोसायटी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दंतेवाड़ा से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही यह जानकारी विभागीय बेबसाईट से डाउनलोड कर अवलोकन भी किया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment