(दतिया)आबकारी विभाग ने सड़वरा कंजर डेरा से 6 लाख 62 हजार रुपए कीमत की शराब जब्त

  • 12-Oct-23 12:00 AM

दतिया 12 अक्टूबर (आरएनएस)। चुनावी माहौल में आबकारी विभाग ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे गांव सड़वारा में अवैध शराब के ठिकाने पर कार्रवाई की है। विभाग ने सड़वारा कंजर डेरा से लोहे व प्लास्टिक की 12 टंकियों में 6 हजार 2 सौ किलो गुड़ लाहन और प्लास्टिक की 2 छोटी टंकी में 110 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की है।विभाग ने मौके पर गुड़ लहान जब्त कर नष्ट किया है। मौके पर मिली शराब व शराब बनाने के उपकरणों की कीमत 6 लाख 62 हजार रुपए के करीब आंकी गई है। आबकारी अधिकारी के.एल भगौरा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जि़ला आबकारी अधिकारी ने अवैध शराब के उपयोग, विक्रय, परिवहन और संग्रह के विरुद्ध कार्रवाई की है। साथ ही विभाग का कहना है कि अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस के अलावा विभाग ने मौके से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment