(दतिया)उम्मीदवारों एवं प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में हुआ ईव्हीएम का द्धितीय चरण का रेण्ड़माईजेशन
- 07-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 7 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में उपयोग में होने वाली ईव्हीएम मशीन एवं व्हीव्हीपेट का द्धितीय चरण का रेण्ड़माईजेशन मंगलवार को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसरों द्वारा उम्मीदवारों एवं सामान्य प्रेक्षकगणों, कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया।न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आज प्रात: 11 बजे से जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों मतदान केन्द्रों के लिए द्धितीय रेण्ड़माईजेशन उपरांत ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनें आवंटित की गई। द्धितीय रेण्ड़माईजेशन के दौरान सामान्य प्रेक्षक सेवढ़ा एवं भाण्ड़ेर (अ.जा.) परिनिता सेवा, दतिया विधानसभा क्षेत्र की समाान्य प्रेक्षक सी नागारानी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर आरबी सिड़ोसकर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सैना, रिटर्निग ऑफीसर सेवढ़ा प्रतिज्ञा शर्मा, रिटर्निग ऑफीसर भाण्ड़ेर मोहम्मद इकबाल, रिटर्निग ऑफीसर दतिया ऋषि कुमार सिंघई, जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस नरेन्द्र अवस्थी, चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार एवं निर्वाचन अभिकर्ता और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...