(दतिया)कलेक्टर माकिन की अध्यक्षता में एमसीएमसी की बैठक सम्पन्न

  • 10-Oct-23 12:00 AM

दतिया 10 अक्टूबर (आरएनएस)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान पेड न्यूज, फेक न्यूज पर नियंत्रण करने के साथ विज्ञापनों का प्रमाणीकरण, समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों एवं सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों पर निगरानी रखना है। इस कार्य को समिति के सभी सदस्य पूरी गंभीरता एवं सजगता के साथ करें। कलेक्टर माकिन ने उक्ताश्य के निर्देश जिला मुख्यालय पर न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सैना। विधानसभा क्षेत्र दतिया के रिटर्निग आफीसर ऋषि कुमार सिंघई, मास्टर ट्रेनर्स के रूप में मनोज द्धिवेदी, प्रोफेसर सुधीर पाण्ड़े, आशुतोष राय, डॉ. लाखन सिंह शाक्य, प्रोफेसर लाहोरी सहित एमसीएमसी कमेटी के सदस्यगण आदि उपस्थित थे। कलेक्टर माकिन ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एमसीएमसी कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कमेटी के द्वारा किये जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो में जारी होने वाले समाचारों पर पैनी नजर रखें। पेड न्यूज का विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उम्मीदवार को विज्ञापन प्रकशित करने के पूर्व एमसीएमसी कमेटी से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर प्रमाणीकरण लेना होगा। उन्होंने बताया कि प्रिंट मीडिया में मतदान के एक दिन पूर्व और मतदान वाले दिन विज्ञापनों के प्रकाशन हेतु प्रमाणीकरण लेना होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी एक से अधिक माध्यमों मे प्रसारण हेतु जिसमें केवल नेटवर्क, टीव्ही चैनल, रेडियो, (प्राईवेट एफएम चैनल), सिनेमा हॉल, मॉल, ई-न्यूज पेपर में, फोन पर वल्क में एसएमएस, वाईस एसएमएस, सार्वजनकि स्थलों पर ऑडियो व्यूजल, सोशल मीडिया एवं इंटरनेट पर विज्ञापन के प्रसारण हेतु प्रारूप ए में आवेदन देना होगा। एमसीएमसी कमेटी द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक अभ्यर्थी के संबंध में निर्धारित प्रारूप में अपनी रिपोर्ट व्यय लेखा टीम को प्रस्तुत करेगी। जिसकी एक प्रति आरओ एवं ईओ को देगी। जिसमें विज्ञापन में अभ्यर्थी द्वारा किया गया है व्यय, अभ्यर्थी द्वारा किसी समाचार के विज्ञापन पर किया गया वास्तविक व्यय एवं उपलब्ध कराये गए दस्तावेज पेड न्यूज के मामले में कमेटी द्वारा निर्धारित मानक रेट कार्ड के आधार पर व्यय की रिपोर्ट देगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment