(दतिया)दतिया जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 2 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु नाम वापिसी पश्चात् चुनाव मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निग ऑफीसरों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत् आज नाम वापिसी पश्चात् चुनाव मैदान में शेष बचे उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निग ऑफीसरों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। जिले में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। विधानसभावार चुनाव मैदान में शेष बचे उम्मीदवार इस प्रकार है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 सेवढ़ा में कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस घनश्याम सिंह, आम आदमी पार्टी से दुबे संजय, भारतीय जनता पार्टी से प्रदीप अग्रवाल, बहुजन समाज पार्टी से लाखन सिंह यादव, आम भारतीय पार्टी से आलोक सिंह जादौन, नेशनल यूथ पार्टी से करन सिंह कुशवाहा, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) से दामोदर सिंह यादव, समाजवादी पार्टी से देवेन्द्र सिंह चौहान, जन अधिकार पार्टी से धन सिंह बघेल, ऑल इंडिया फार्वड ब्लॉक से सोबरन बघेल, निर्दलीय कल्याण जाटव, निर्दलीय जसवंत सिंह, निर्दलीय महिपत सिंह, निर्दलीय मीना कुशवाहा, निर्दलीय राजेश सिंह, निर्दलीय राम अवतार सिंह कुशवाहा, निर्दलीय रामकुमार इटौरिया, निर्दलीय वैध कुमार गुप्ता, निर्दलीय रामप्रकाश शामिल है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) से 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिसमें भाजपा से घनश्याम पिरौनिया, इंडियन नेशन कांग्रेस से फूल सिंह बरैया, बहुजन समाज पार्टी से चौधरी राजू दौहरे, आम आदमी पार्टी से रामानी जाटव, समाजवादी पार्टी से डीआर राहुल, निर्दलीय से अतर सिंह, निर्दलीय उदल सिंह ठाकुर खंगार, निर्दलीय राकेश, निर्दलीय सुशील राधेश्याम चंदौरिया शामिल है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 दतिया से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से डॉ. नरोत्तम मिश्रा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से भारती राजेन्द्र, बहुजन समाज पार्टी से लोकेन्द्र नेता, समता मूलक समाज पार्टी से उषा अहिरवार, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) से आजाद देशराज पवया, निर्दलीय कप्तान सिंह परमार, निर्दलीय सीएल बौद्ध छोटे लाल, निर्दलीय पंडित महेश चन्द्र शास्त्री, निर्दलीय रजनी लिटौरिया, निर्दलीय रवि दांगी, निर्दलीय, राजू खॉन, निर्दलीय रामनरेश दांगी, निर्दलीय राम सिंह सेंगर, निर्दलीय शिशिर खरे, निर्दलीय आर सिंह, निर्दलीय हरदास कुशवाह शामिल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...