(देहरादून)भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखंड

  • 03-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,03 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश, पौड़ी , बीरोंखाल, धुमाकोट आदि शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागकर सुरक्षित स्थान पर गए। हैरानी की बात है कि उत्तराखंड में दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भू-वैज्ञानिकों की बात मानें तो नेपाल के करीब होने की वजह से उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में अन्य राज्यों की तुलना में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों से पुलिस ऑफिस सहित अन्य दफ्तरों से भी लोग बाहर निकले। हालांकि कि राहत की बात रही कि अभी तक भूकंप के झटकों से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। रिचटर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 5.6 नापी गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment