(धनबाद)धनबाद के कोयला कारोबारियों के यहां आयकर की छापेमारी

  • 17-Jan-24 12:00 AM

धनबाद 17 जनवरी (आरएनएस)। धनबाद में आज सुबह 15 ठिकानों पर एक साथ आयकर की छापेमारी शुरू हुई है। कोयला कारोबार से जुड़े अनिल गोयल, दीपक पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल आदि के यहां आयकर विभाग की टीम पहुंची है। दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक स्थित आवास व कार्यालय, बरवाअड्डा स्थित वेडलॉक होटल एंड रिसोर्ट में आयकर की जांच जारी है। दीपक पोद्दार के अलावा कोयला कारोबारी अनिल गोयल के तोपचांची और निरसा के हार्ड कोक भ_ा में भी छापामारी चल रही है। निरसा तेतुलिया कोक प्लांट और गोविंदपुर के जियलगोड़ा पंचायत में संचालित जय मां कल्याणी उद्योग लिमिटेड में भी आयकर के टीम के पहुंचने की सूचना है। इसके अलावा अनिल गोयल के टिकियापाड़ा स्थित आवास में भी जांच चल रही है। इन्वेस्टिगेशन विंग के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप डुंगडुंग की अगुवाई में यह कार्रवाई हो रही है। जांच में धनबाद के अलावा बिहार के पटना से भी टीम आई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment