(नरसिंहपुर)ढीली पड़ गई पुलिस की पकड़, पलक झपकते दो आरोपी फरार, आरक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज

  • 01-Oct-23 12:00 AM

नरसिंहपुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां उनके चंगुल से छूटकर दो आरोपी फरार हो गए हैं। दोनों आरोपियों को चार लाख रुपए की अवैध स्मैक के साथ तेंदूखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी दो आरक्षकों की निगरानी में थे। इसके बावजूद हथकड़ी से हाथ निकालकर और पुलिस को चकमा देकर दोनों फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।फरार आरोपी रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी चार लाख की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किये गए थे। जिसके बाद आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी लेकिन दो आरक्षकों की निगरानी में होने के बाद भी हड़कड़ी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गए। घटना के बाद फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।इस मामले में नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लापरवाही की वजह से थाना तेंदूखेड़ा में पदस्थ दो आरक्षकों और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही थाना प्रभारी उमेश तिवारी के खिलाफ भी जांच शुरु कर दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment