(मेरठ)मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाने का विरोध, कप्तान से मिले शहर काजी
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
ओरछा/निवाड़ी 5 नवंबर (आरएनएस)।विधान सभा क्षेत्र निवाड़ी से सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव निरंतर जनता के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं उनको मिल रहे अपार जन समर्थन से सभी दलों के नेताओ के चेहरों के रंग उड़ गए है आपको बता दें की मीरा यादव निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक है और पिछले चुनाव में भी वह दूसरे नंबर पर थे लेकिन इस बार जनता का आशिर्वाद और सहयोग उन्हें भारी संख्या में मिल रहा है जनसंपर्क के दौरान उन्होंने अपनी क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा की हम सदेव आप सभी के सुख एवं दु:ख में शामिल हुए है और आगे भी आप सभी की सेवा अनवरत की जाएगी उन्होंने जनता से निवाड़ी को विकाश की ओर एवं भ्रस्ताचार मुक्त बनाने का वचन दिया जहां जनता ने उनका समर्थन कर श्री फल भेंट कर विजय श्री का आशिर्वाद दिया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies