(नीमच)मनासा पुलिस को मिली सफलता 1 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार

  • 05-Dec-23 12:00 AM

नीमच 5 दिसंबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने हैतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में थाना मनासा टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करते 1 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्तकी है। दिनांक 04.12.2023 को थाना मनासा को मुखबिरद्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रायसिंगपुरा से देवरी लोडकीया महागढ होकर अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर जाने वाला है सूचना पर कार्यवाहीकरते हुए घाटी वाले बालाजी मंदीर के सामने आमरोड देवरीखवासा पर नाकाबंदीकर मोटर सायकल क्रं एमपी 44 एमटी 3994 एचएफ डिलक्स के चालक आरोपी जितेन्द्र सिंह पिता लालसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 31 साल नि0 रायसिंगपुरा कोरोककर तलाशी लेते उसके पास से अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 600 ग्राम होना पायी गयी जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन कर जप्त करआरोपी को गिरफ्तार कर मोके की कार्यवाही कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रं550/2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है।गिरफ्तार आरोपी - जितेन्द्र सिंह पिता लालसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 31 साल नि.रायसिंगपुराजप्त सामग्री -1 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम किमती 150000 रू मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रं एमपी 44 एमटी 3994सराहनीय कार्य - इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment