(नीमच)शहीद सरदार भगतसिंह की जयंती पर पर्यावरण मित्रों प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

  • 28-Sep-25 12:00 AM

(नीमच)स्वतंत्रता संग्राम के महा नायक वीर क्रांतिकारी युवा शहीद सरदार भगतसिंह की जयंती पर पर्यावरण मित्रों प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, नीमच 28 सितंबर (आरएनएस)। देश की आजादी के लिए अपने बलिदान को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर क्रांतिकारी युवा शहीद सरदार भगतसिंह की 118 वीं जयंती पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा विजय टाकीज़ चोराहा स्थित सरदार, सुखदेव सिंह, राजगुरु की शहीद वाटिका ( पारसी बावड़ी परिसर) में संस्था सदस्यों ने सरदार भगतसिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया, सरदार भगतसिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था, सरदार भगतसिंह ने पार्लियामेंट में बम धमाका कर अंग्रेज सरकार को भारत छोड़ो की चेतावनी देते हुए ब्रिटिश सरकार को लालकारा था,बम धमाके के बाद वे वहां से नहीं भागे,23 मार्च 1931 को उन्हें लाहोर जेल में फांसी दे दी गई थी ऐसे वीर क्रांतिकारी युवा शहीद की जयंती पर संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रहित में राष्ट्र निर्माण में महति भुमिका निभाने की अपील की आयोजित कार्यक्रम में संस्था संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष दुलीचंद कनेरिया, कोषाध्यक्ष रमेश मोरे, पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष इंजिनियर वर्मा जी,राजकुमार सिन्हा, सुकुमार आगार, केशव सिंह चौहान, पेंशनर संघ के बालचंद वर्मा के साथ ही समाज सेवी युवा साथी उपस्थित थे उक्त जानकारी संस्था सचिव दुलीचंद कनेरिया ने दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment