(नीमच) अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को आप ने दी श्रद्धांजलि
- 14-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
नीमच, 14 जून (आरएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुई दुखद विमान दुर्घटना में असमय मृत 241 यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार शाम आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के प्रमुख भारत माता चौराहे पर आयोजित किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। विमान में सवार 241 लोगों की जान जाने से सैकड़ों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस भारी क्षति पर शोक व्यक्त करते हुए आपÓ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि पूरे देश का एक गहरा जख्म है। श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगों ने हाथ जोड़कर ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।इस अवसर पर आपÓ के नवीन अग्रवाल ने कहा कि इस दुखद समय में हम सभी पीडि़त परिवारों के साथ खड़े हैं। पार्टी की ओर से हादसे की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की गई ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। एवं जवाबदारी तय की जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...