(पेटरवार)तेनुघाट डैम में नहाने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

  • 18-Nov-23 12:00 AM

पेटरवार ,18 नवंबर (आरएनएस)। नहाने के दौरान तेनुघाट डैम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना पेटरवार थाना क्षेत्र के अरजुवा पंचायत के गागा गांव की है। इस संबंध में मृतक के पुत्र आकाश कुमार ने पेटरवार पुलिस को दिए लिखित आवेदन में कहा है कि शनिवार को दोपहर के साढ़े 12 बजे मेरे पिता हीरालाल गांझु (50 वर्ष) स्नान करने के लिए गागा के निकट स्थित तेनुघाट जलाशय के बुढ़वा घाट में गए थे जहां पर स्नान करने के दौरान उनका पैर पिछल कर गया और मेरे पिता तेनुघाट के जलाशय में डूब गए जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी, विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी घटना स्थल पर पहुंची। सूचना पाकर पेटरवार पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और तेनुघाट जलाशय से मृतक का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है। इस मौके पर शोक व्यक्त करते हुए मुखिया उर्मिला देवी व विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने मृतक के पुत्र को सांत्वना देते हुए आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रूपये मुआवजा दिलाने की बात कही गई ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment