(पौड़ी)342 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पौड़ी,07 अक्टूबर (आरएनएस)। आयुष्मान भव अभियान के तहत मेडिकज कालेज श्रीनगर के सहयोग से कम्युनिटी स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में किया गया। मेले में 342 लोगों की डायबिटीज, हाइपरटेंशन,ओरल, ब्रेस्ट, व सर्वाइकल कैंसर, बाल रोग नेत्र रोग आदि की जांच की गई। स्वास्थ्य मेले में 30 आयुष्मान कार्ड, 72 आभा आईडी बनाने के साथ 35 लोगों द्वारा ई-रक्तकोश में पंजीकरण किया गया। स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग, अस्थि रोग विषेशज्ञ, ईएनटी, स्त्री रोग, बाल रोग, मेडिसीन आदि विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवायें दी गई। मेले में मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले में शनिवार को सभी हैल्थ वैलनेश सेंटर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मौके पर मेडिकल कालेज श्रीनगर से डा. धीरज महर, डा.अर्चिता जैन, डा. आलोक कुमार, डा. कमल कांत वर्मा, डा.निकिता, डा. सागर जोशी, डा. प्रकृति शर्मा, डा. अंकिता रावत, प्रभारी चिकित्साधिकारी थलीसैंण डा.शैलेंद्र सिंह रावत, दिलीप नेगी, महेंद्र सिंह, मनीष भंडारी आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...