(प्रतापगढ़)शराब के ठेके पर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर, एक आरोपी गिरफ्तार
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज, प्रतापगढ़ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। शराब के ठेके पर लूटपाट करने के चार आरोपियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की गयी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। सांगीपुर इलाके मेें स्थित एक शराब के ठेके पर चार बदमाशों ने सत्रह जनवरी को तमंचे के बल पर लूटपाट किया था। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी विकास गिरि निवासी देउम पश्चिम, शेखर पासी निवासी आमीशंकरपुर, प्रदीप यादव निवासी गोर्वधनपुर तथा सचिन गौतम निवासी भाटन का पुरवा शाहबरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को लूट के चारों आरोपियों पर सांगीपुर थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी की तहरीर पर गैगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें विकास गिरि को गैंग लीडर बनाया गया है। पुलिस ने लूटपाट व गैंगेस्टर के आरोपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार भी कर लिया है। बतादें कि पुलिस ने विकास गिरि व सचिन गौतम को पहले ही जेल भेज दिया था। शेखर पासी अभी भी फरार चल रहा है। सांगीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार त्रिपाठी का कहना है कि चारों आरोपी शातिर बदमाश हैं। इनमें से तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। फरार आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...