(प्रतापगढ़)सशक्तीकरण कार्यक्रम में एसबीआई ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्कूल को दी सौगात

  • 29-Oct-24 12:00 AM

भेभौंरा प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक ने शिक्षा की उपादेयता पर डाला प्रकाशलालगंज, प्रतापगढ़ 29 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र के भेभौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को नारी सशक्तीकरण व स्वास्थ्य सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा लालगंज एवं लोकप्रिय जनहित सेवा संस्थान के बैनरतले आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विद्यालय के मेधावियों को बेहतर शैक्षिक परिवेश के लिए विद्यालय में नि:शुल्क सामाग्रियां प्रदान की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक राकेश कुमार पाण्डेय व शाखा प्रबंधक बीसी त्रिपाठी एवं एचआर की प्रबंधक शुभाषिनी श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। छात्राओं ने स्वागत गान के साथ जागरूकता से जुडे मनमोहक गीत प्रस्तुत किये। क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश पाण्डेय ने विद्यालय में एसबीआई की ओर से सीएसआर के तहत बच्चों के पठन पाठन हेतु चालीस सेट बेंच व डेस्क प्रदान किये। वही बैंक द्वारा विद्यालय में एक वॉटर प्यूरीफायर व दो कम्प्यूटर, एक कम्प्यूटर टेबल, एक सोलर लाईट व तीन पंखे तथा अध्यापकों के लिए चेयर का भी योगदान दिया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश पाण्डेय ने कहा कि समाज में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होनें कहा कि एसबीआई का यह सरोकार नौनिहालों को बेहतर शैक्षिक परिवेश की दिशा में मिशन के तहत है। शाखा प्रबंधक बीसी त्रिपाठी ने लोगों को वित्तीय साक्षर की दिशा में जागरूकता दी। एचआर प्रबंधक शुभाषिनी श्रीवास्तव ने सामुदायिक विकास में एसबीआई के योगदान पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश सिंह ने प्राथमिक शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि मनोज सिंह तथा समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र ने भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता को भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने में रचनात्मक चिंतन करार दिया। संचालन लोकप्रिय जनहित सेवा संस्थान के निदेशक निरंजन प्रकाश तिवारी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका निर्मला देवी व संयोजन रामबाबू मिश्र ने किया। समारोह को अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल, धर्माचार्य विनय शुक्ल, अनिल त्रिपाठी महेश व सभासद दारा सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्राशिसं के अध्यक्ष संतोष मिश्र, महामंत्री विष्णु सिंह, नवीन कुमार शुक्ल, उमेशचंद्र त्रिपाठी, सुधाकर शुक्ल, जेपी पाण्डेय, आलोक शुक्ला आदि रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment