(प्रयागराज)अनुसूचित जाति के हर परिवार को मिलेगा आवास

  • 30-Oct-23 12:00 AM

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, जाति के आधार पर नहीं, जरूरत के आधार पर योजनाओं से जोड़ रही है डबल इंजन की सरकारभाजपा के अनुसूचित जाति महासम्मेलन में उमड़ी भीड़, 424 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण व शिलान्यास प्रयागराज 30 अक्टूबर (आरएनएस )। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार अनुसूचित जाति के प्रत्येक परिवार को आवास उपलब्ध कराएगी। यह सरकार जाति के आधार पर नहीं बल्कि जरूरत के आधार पर लोगों को शासन की योजनाओं से जोडऩे का काम कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने 3,357 करोड़ की 424 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।मुख्यमंत्री योगी जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर सोरांव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जातियों और जनजातियों तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तत्परता के साथ सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश के ऐसे अनुसूचित जाति के परिवार जिनके पास उनका अपना आशियाना नहीं है, सरकार उनको आवास उपलब्ध कराएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के वंचितों, दलितों, पिछड़ों और गरीब लोगों के लिए डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों और योजनाओं को विस्तार से समझाया। दावा किया कि डबल इंजन की सरकार जो कहती है वह करती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रयागराज में ?3,357 करोड़ की लागत से 424 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सोरांव में अनुसूचित जाति महासम्मेलन में भी हिस्सा लिया। जिसमें दो लाख से अधिक अनुसूचित जाति के लोग मौजूद रहे। समाज के वंचित, दलित पिछड़े और गरीब लोगों के लिए डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों और योजनाओं की बात सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़ी योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाता था लेकिन डबल इंजन की सरकार बनने के बाद आज इन सभी जाति समूह तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पूरी तरीके से पहुंच रहा है।डबल इंजन की सरकार जाति के आधार पर नहीं बल्कि जरूरत के आधार पर शासन की योजनाओं से उन्हे जोडऩे का काम कर रही है। उन्होंने ऐलान किया है कि प्रदेश के ऐसे अनुसूचित जाति परिवार जिनके पास उनका अपना आशियाना नही हैं सरकार उनको आवास उपलब्ध कराएगी।कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, केंद्र सरकार के मंत्री सोम प्रकाश, प्रदेश राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, प्रयागराज की सांसद केशरी देवी पटेल और डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर , एमएलसी निर्मला पासवान, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी और अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment