(प्रयागराज)आदिवासी और पिछड़े वर्ग की कन्याओं का चरण धोकर किया पूजन
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
महामण्डलेश्वर विनयानंद? गिरी जी महाराज ने महाअष्टमी पर किया नवदुर्गा स्वरूपा कन्याओं का पूजन प्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस ) शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर एक ऐसा अलौकिक दृश्य देखने को मिला जिसने सनातन संस्कृति की आत्मा को संबल प्रदान किया।श्री हरिधाम बाबा सेवा समिति के पीठाधीश्वर एवं श्री निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर परमपूज्य स्वामी श्री श्री 1008स्वामी विनयानंद गिरी महाराज जी ने समाज को झकझोर देने वाला एक दिव्य उदाहरण प्रस्तुत किया। महाराज जी ने आदिवासी और पिछड़े परिवारों की मासूम कन्याओं को नवदुर्गा स्वरूपा मानकर उनके चरण धोकर उनका पूजन किया।जिन पांवों में संसार गरीबी और कठिनाई देखता है, वहीं महाराज जी ने उनमें स्वयं माँ भगवती की आभा देखी। यह दृश्य केवल पूजा भर ही नही था, बल्कि यह एक संदेश था समाज के लिए कि जहाँ कन्या का सम्मान होगा, वहीं समृद्धि और कल्याण होगा।कन्या पूजन के उपरांत महाराज जी ने उन नवदेवियों को हलवा-पूरी, गुड़-चना और फल इत्यादि का प्रसाद अर्पित कर स्वयं अपने हाथों से खिलाया। यह केवल अर्पण ही नहीं, बल्कि भूख और भक्ति दोनों की तृप्ति का भावपूर्ण दृश्य भी था।स्वामी विनयानंद गिरी महाराज जी का स्पष्ट कहना है कि माता-पिता और कन्याएँ ही हमारे प्रथम गुरु हैं। और जो इनकी पूजा करता है वह स्वयं ईश्वर की आराधना करता है।उन्होंने आगे यह भी संकल्प लिया कि माँ महागौरी की कृपा से हर घर में कन्या की पूजा होगी और जब हर हृदय में माँ की शक्ति का सम्मान होगा तभी जगत का कल्याण भी संभव हो पायेगा। कन्या पूजन में मंगला पटेल, कृष्णा अवतार पतले, ननकू लाल विश्वकर्मा, विमल विश्वकर्मा, आशा शर्मा, अमृत लाल शर्मा, उमेश चंद्र विश्वकर्मा, रवि शंकर शर्मा, रविन्द्र कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...