(प्रयागराज)उप्र लोक सेवा आयोग गेट के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

  • 21-Oct-24 12:00 AM

सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाजी, पीसीएस और आर ओ/एआरओ की परीक्षा एक ही दिन कराने की मांगप्रयागराज 21 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर आज सोमवार को बड़ी संख्या में पीसीएस और आरओ, एआरओ के अभ्यर्थी प्रदर्शन करने पहुंचे। छात्रों ने सरकार और लोक सेवा आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर गेट के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए। अभ्यर्थियों के चलते भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग की तरफ से दिसंबर में जो पीसीएस और आरओ एआरओ की परीक्षा होनी है उसे एक ही दिन में एक ही शिफ्ट में कराई जाए। ताकि पेपर लीक की कोई गुंजाइश न रहे।प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थी अपने हाथ में महात्मा गांधी और चंद्रशेखर आजाद की फोटो लेकर पहुंचे। उन्होंने वन डे-वन शिफ्ट के नारे भी लगाए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि आयोग पीसीएस और आरओ/ एआरओ की परीक्षा एक ही शिफ्ट में और एक ही दिन में कराए। इससे पेपर लीक होने का खतरा नहीं होगा।हाथों में तिरंगा लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की मांग थी कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सचिव हम लोगों के बीच में आए और हमारी बात, हमारी मांगों को सुने। अभ्यर्थी अपने हाथों में ज्ञापन भी लिए हैं। जो आयोग के अध्यक्ष को देने की बात कह रहे हैं। बड़ी संख्या में छात्रों को देखते हुए लोकसेवा आयोग चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। आयोग के तरफ जाने वाली रोड को पुलिस ने ब्लॉक कर दिया है। इस दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment