(प्रयागराज)जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में भारी बवाल
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-दो मत पेटी लेकर भागे वकील मतदान निरस्तप्रयागराज 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर वकीलों ने बवाल कर दिया। इस दौरान कुछ वकील दो मतपेटियों को लेकर भाग गए। इसके बाद चुनाव निरस्त कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा फर्जी मतदान करने को लेकर जिला अधिवक़्ता संघ का मतदान शाम पौने चार बजे रुक गया था। अधिवक्ताओं ने फर्जी वोटिंग होने पर नाराजगी जताई और फर्जी मतदान होने पर आपत्ति जताई। इस दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने फर्जी मतदान करने वाले की पिटाई की। साथ ही प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिला अधिवक्ता संघ में कुल 5931 सदस्य मतदाता है। मतों की गिनती 30 अक्टूबर को संगम सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम सिटी एवं एल्डर कमेटी के सदस्यों के देखरेख में संपन्न होगी ,दोपहर बाद परिणाम घोषित हो सकेंगे। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य देवेंद्र मिश्र नगरहा ने सभी मतदाताओं के द्वारा अपने अधिकार का सदुपयोग करने की अपील की है।जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में सख्त हिदायत दी गई थी कि जो भी सदस्य अधिवक्ता की ड्रेस में नहीं होगा उसके पास यूपी युक्त बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र नहीं होगा विकल्प के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं होगा उसे मतदान स्थल पर प्रवेश ही नहीं करने दिया जाएगा तमाम लोगों ने बिना कार्ड के प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे उन्हें प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया।शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग हो रही थी। इस चुनाव में 122 अधिवक्ता प्रत्याशी मैदान में थे। यह चुनाव चुनाव इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त एडीएम सिटी तथा एल्डर कमेटी के सदस्यों की देखरेख में चल रही थी। अचानक साढ़े चार बजे कुछ वकीलों ने फर्जी मतदान को लेकर बवाल शुरू कर दिया। कुछ वकील दो मतपेटी लेकर भाग गए।चुनाव के लिए कचहरी की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहा। आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला कचहरी की ओर से सिर्फ वकीलों और पुलिस व प्रशासन के वाहनों को जाने दिया जा रहा था। बाकी अन्य वाहनों को लक्ष्मी चौराहा, जगराम चौराहा व कचहरी टेंपो स्टैंड चौराहे के पास रोका गया। वकीलों अपने वाहन पुलिस कार्यालय के सामने जिला अधिवक्ता संघ की पार्किंग में खड़ी की।
Related Articles
Comments
- No Comments...