(प्रयागराज)डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मरीज से पूछा हाल, कहा- ट्रामा सेंटर का एसी ठीक कराओप्रयागराज 5 अक्टूबर (आरएनएस ) आज रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। करीब आधे घंटे के निरीक्षण में उन्होंने महज ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। यहां इमरजेंसी वार्ड, आर्थो वार्ड, ढ्ढष्ट आदि में जाकर मरीजों का हाल जाना। ट्रामा सेंटर के सेकेंड फ्लोर पर बैठीं गीता देवी को देख डिप्टी सीएम रूक गए। उन्होंने पूछा, क्या तकलीफ है? डिप्टी सीएम ने कहा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय को निर्देशित किया इलाज में किसी तरह की लापरवाही न होने पाए।ट्रामा सेंटर के हॉल में कुछ तीमारदार अपनी चटाई लेकर आए थे, उसी पर वह बैठे थे। कुछ तीमारदार जमीन पर ही बैठे थे। इस पर उन्होंने प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय व अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह को निर्देशित किया कि इन तीमारदारों को बैठने की व्यवस्था की जाए। एसी नहीं चलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। प्राचार्य को निर्देशित किया कि तत्काल एसी ठीक कराया जाए। आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती मरीजों के बीच पहुंचे। यहां आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनीष शुक्ला से उन्होंने मरीजों के बारे में जानकारी ली।इसके पहले स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में पहुंचते ही सबसे पहले ब्रजेश पाठक ने सड़क ठीक कराने को कहा। अस्पताल के मेन गेट से ट्रामा सेंटर तक कई जगह सड़क ठीक नहीं है। इस पर उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित किया कि इसे तत्काल अपने स्तर पर ठीक कराएं ताकि यहां आने वाले मरीजों को एंबुलेंस या स्ट्रेचर में झटका न लगे।निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. शैलेश पांडेय समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...