(प्रयागराज)देश विदेश में 200 से अधिक बच्चों ने उठाया सेरेब्रल पॉलिसी चिकित्सा शिविर का लाभ

  • 06-Oct-25 12:00 AM

विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर त्रिशला फाउंडेशन, प्रयागराज में तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजनप्रयागराज 6 अक्टूबर (आरएनएस)। विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर त्रिशला फाउंडेशन, टैगोर टाउन, प्रयागराज में तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रथम दिवस 05 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय मुफ्त परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जो चार अलग-अलग सत्रों में ज़ूम मीटिंग के माध्यम से संपन्न हुआ। इस शिविर का लाभ देश-विदेश से आए लगभग 200 से अधिक अभिभावकों एवं बच्चों ने उठाया। डॉ. जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को अपने बच्चों के उपचार, पुनर्वास एवं भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।06 और 07 अक्टूबर को त्रिशला फाउंडेशन के विभिन्न केंद्रों से यू ट्यूब एवं इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर लाइव कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सत्रों में अभिभावकों ने अपने अनुभव साझा किए तथा विशेषज्ञ थेरेपिस्टों एवं अनुभवी अभिभावकों के पैनल द्वारा विशेष चर्चा की गई।06 अक्टूबर की दोपहर में आयोजित एक विशेष सत्र में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित मीटिंग में डॉ. जितेन्द्र कुमार जैनने सेरेब्रल पाल्सी बच्चों में आने वाली चिकित्सीय समस्याएं एवं उनके प्रबंधन के उपाय" विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। इस चर्चा में देशभर से बड़ी संख्या में विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के समापन दिवस 07 अक्टूबर (मंगलवार) को त्रिशला फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार जैन एवं डॉ. वरिद्माला जैन ने लाइव टॉक के माध्यम से फाउंडेशन की आगामी योजनाओं जैसे सी.पी. गाँव योजना, सी.पी. होमके शिलान्यास, एवं सेरेब्रल पाल्सी बच्चों की चिकित्सीय चुनौतियों के समाधान पर विस्तृत चर्चा की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment