(प्रयागराज)रावण वध होते ही जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा पंडाल
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बाघम्बरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी, भारद्वाज पुरम में मंचन प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस )। समापन की ओर बढ़ रही बाघम्बरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित एवं द थर्ड बेल टीम के कलाकारों के अभिनय से सजी रामलीला के मंचन में धर्म-अधर्म का संघर्ष अपने चरम पर पहुँचा। कथा का शुभारंभ लक्ष्मण और मेघनाद (इंद्रजित) के भीषण युद्ध से हुआ। रणभूमि में मेघनाद ने शक्तिबाण चलाकर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया। यह देख श्रीराम और समस्त वानर सेना व्याकुल हो उठी।विभीषण ने बताया कि लक्ष्मण के प्राण केवल संजीवनी बूटी से ही बच सकते हैं। इस पर हनुमान जी द्रोणागिरि पर्वत की ओर रवाना हुए और पूरा पर्वत ही उठा लाए। मंच पर सुषेण वैद्य द्वारा औषधि की पहचान कर लक्ष्मण को जीवनदान देने का दृश्य अत्यंत मार्मिक और दर्शनीय रहा। लक्ष्मण के स्वस्थ होते ही पंडाल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा।इसके बाद पुन: युद्ध का बिगुल बजा। लक्ष्मण ने अपने पराक्रम से मेघनाद का वध कर दिया। यह प्रसंग दर्शकों के लिए अत्यंत रोमांचकारी सिद्ध हुआ।अंतत: युद्ध का निर्णायक क्षण आया, जब स्वयं रावण रणभूमि में उतरा। रावण और श्रीराम के बीच दिव्य अस्त्र-शस्त्रों से हुआ महासंग्राम देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। अंतत: श्रीराम ने ब्रह्मास्त्र से रावण का वध कर धर्म की विजय का संदेश दिया।सह-निर्देशक रवींद्र वर्मा रहे। श्रीराम अमितेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण के पात्र में चंकी बच्चन, हनुमान की भूमिका में विनोद कुमार यादव, अंगद की भूमिका में अभिषेक गुप्ता, लंका के महाराज रावण, वरुण कुमार रहे। मेघनाथ अतुल कुशवाहा, कुंभकर्ण अश्वनी श्रीवास्तव, विभीषण आकाश अग्रवाल, सुग्रीव श्याम जी, सीता शालिनी मिश्रा, रूपाली चक्रवर्ती, साक्षी, वर्षिता, शिवांक, अमित, जहीन। मंच व्यवस्था अमन कुमार, कोणार्क अरोरा, सत्यम सिंह राजपूत, रूप सज्जा अलका पाण्डेय, प्रकाश संचालन गौरव शर्मा, ध्वनि संचालन प्रणय कुशवाहा, वस्त्र विन्यास हेमंत सिंह, मल्टीमीडिया संचालन प्रशांत वर्मा रहे। बाघम्बरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों का लगातार 10 दिन मंचन देखना इस ओर संकेत करता है कि इसलिए बार की रामलीला के मंचन ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। मंचन के दौरान कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, संयोजक राम जी पाण्डेय, सदस्य अभिनव मिश्रा, चंदन भट्ट, दिलीप पाण्डेय उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...