(प्रयागराज)स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर सपा की तैयारी युद्ध स्तर पर
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने बैठक कर मतदाता बनाने पर दिया जोरप्रयागराज 28 सितंबर (आरएनएस)। इलाहाबाद - झाँसी स्नातक एमएलसी चुनाव में सपा ने अपनी जीत को भारी बढ़त के साथ कायम रखने के लिये हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी है।समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने आज पार्टी के जार्जटाउन स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता फार्म भरे जाने की समीक्षा की। जिला पंचायत अध्यक्ष की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती मालती यादव, वरिष्ठ नेता राम मिलन यादव ने जिला पंचायत सदस्यों की बैठक कर अधिक से अधिक फार्म भरे जाने पर जोर दिया।इस चुनाव के प्रथम चरण में मतदाता बनाये जाने के लिये मतदाता फार्म भरने- भराने के लिये मुख्य संगठन जहाँ बूथ स्तर पर सघन अभियान चला रहा है वहीं सभी फ्रंटल संगठनों को भी इस कार्य में अलग अलग टारगेट दिए गए हैं। इस हफ्ते लगातार बैठके हुई जिसमें लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड, मजदूर सभा के प्रदेश पदाधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य पूरे करने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए।बैठक में प्रमुख रूप से अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, सुशील यादव एडवोकेट, रेहान अहमद, रविन्द्र यादव, वकार अहमद, निरेन्द्र सिंह यादव, योगेश पाल, कमलेश रतन, लल्लन सिंह पटेल, रुपनाथ यादव एडवोकेट, श्रीमती मालती यादव, राम मिलन, संजीव यादव एडवोकेट, इब्ने अहमद, सुषमा यादव, आर एन यादव, सचिन श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, बृजेश यादव, अल्पना यादव एडवोकेट, रंगबहादुर यादव, नेपाल सिंह, कमरुल अहमद, सुशील सोनकर, आशीष पाल,हेमंत यादव,आदि सहित सैकड़ो कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...