(फिरोजाबाद)अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
फिरोजाबाद 1 अक्टूबर (आरएनएस) अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन फिरोजाबाद सदर तहसील सभागार में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में एडीएम अभिषेक कुमार सिंह,तहसीलदार पुष्कर सिंह व साथ मे ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने वरिष्ठ मतदाताओं को फूल माला पहनकर एवं शॉल भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है। इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।हमारे लिए बड़ी ही खुशी की बात है की हमारे वरिष्ठ मतदाताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने निरंतर उत्साह के माध्यम से युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। ऐसे जिम्मेदार बुजुर्ग मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रूप में दुनिया में फल फूल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।सदर तहसीलदार पुष्कर सिंह ने कहा कि उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों से कहा कि आप सभी अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुडवाए जब भी वोट डालने की बारी आए तो आप अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। आपने कई बार अपने मत का प्रयोग किया होगा।अब आगे आने बाली पीढिय़ो को भी जागृत करें।कार्यक्रम में उपस्थित ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक अक्टूबर को वरिष्ठ मतदाता दिवस का आयोजन फिरोजाबाद तहसील के सभागार में किया गया। हमारे लोकतंत्र की युवा पीढ़ी,युवा मतदाताओं के लिए एक उदाहरण होने और समग्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए 80 प्लस आयु वर्ग और शताब्दी के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।उपस्थित वरिष्ठ मतदाताओं को बताया कि बूथ पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुविधा दी जा रही है जैसे व्हीलचेयर का होना,रेम्प का होना,शौचालय,लाईट आदि की भी सुविधा बूथों पर होना, वरिष्ठ मतदाताओं को कतारों में नहीं खड़ा होना, एवं बूथ पर वॉलिंटियर्स का होना आदि के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में हरिओम झा,ओमप्रकाश,वरिष्ठ मतदाता एवं उनके परिवारजन आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...