(बरही)कृषि सूचना तकनीकी केंद्र से बरही संकुल को मसूर व बरसोत संकुल को मक्का वितरण

  • 09-Dec-24 12:00 AM

बरही 9 दिसंबर (आरएनएस)। बरही प्रखंड परिसर स्थित कृषि सूचना तकनीकी केंद्र मे एनएफएसएम/टीआरएफए/बिरसा बीज विस्तार योजना अंतर्गत बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज रजक, प्रखंड विकास पधाधिकारी जयपाल मेहता,जिला परिषद सदस्या प्रीति गुप्ता,जिप प्रतिनिधि गणेश यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर अतिथियों के द्वारा बरही संकुल को मसूर बीज एवम बरसोत् संकुल मक्का बीज का वितरण किया गया।बीटीएम राकेश कुमार ने बताया कि बीज वितरण पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर ब्लॉक चैन टेक द्वारा ओटीपी के आधार पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया है। मौके पर मनोहर यादव समेत लाभुक किसान उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment