(बरही)पिकअप ने कंटेनर को मारा टक्कर, एक की मौत

  • 09-Dec-24 12:00 AM

मुखिया ने कहा,सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है।बरही 9 दिसंबर (आरएनएस)। बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड के पंचमाधव गड़लाही मोड पर एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने कंटेनर के पीछे जोरदार टक्कर मारी। पिकअप (डब्लूबी 23एफ7498) में लोड प्रतिबंधित मांगुर मछली का बीज सड़क पर आ गिरे और रेंगने लगे। वहीं पिकअप में सवार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वेस्ट बंगाल साकिन कांदोकुकुर, थाना शिवदासपुर जिला उत्तरी 24 परगना निवासी कबीरूल हक के 25 वर्षीय पुत्र मनीरूल हक के रूप में हुआ। घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है। वाहन टक्कर की आवाज सुन स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे, जहां देखा कि चालक पिकअप में फंसा हुआ है। उसे फौरन निकाल कर बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के दौरान उसे मृत्य घोषित कर दिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बरही थाना को सूचना दे दिया था, पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया। घटना स्थल पर मुखिया मनोज कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने सड़क निर्माण कंपनी को कोस रहे थे, कहा सड़क कंस्ट्रक्शन कार्य धीमी गति से हो रहा है। सिंगल रोड पर आवागमन है। लेकिन एनएचएआई ने कार्य स्थल पर ना ब्रेकर और ना ही दिशा सूचक पट्ट लगाए गये हैं, जिसके वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क निर्माण कंपनी के लापरवाही से गडलाही मोड एक्सीडेंटल जोन बन गया है, जहां कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment