(बरही)बरही चौक के नो पार्किंग दायरे में सजती है दुकानें, एसडीओ व्यवस्था बहाल का दिया आश्वासन

  • 19-Nov-24 12:00 AM

बरही 19 नवंबर (आरएनएस)। बरही चौक जाम के नाम पर सुर्खियों में है। हर दिन वाहनों को जाम की स्थिति से गुजरना आम बात हो गई है। इस ओर गुजरने वाले की जेहन में अक्सर ये सवाल उठता है कि बरही चौक से गुजरेंगे तो पहले जाम से निपटना होगा। लोग फोन से पूछ बैठते हैं कि बरही चौक में जाम है क्या। जहां इस जाम से आम जन हलकान हैं, वहीं प्रशासन भी परेशान हैं। लेकिन आमजन विधि व्यवस्था पर ही इसका ठीकरा फोड़ते हैं। स्थानीय लोग जाम से परेशानी समझते सब हैं लेकिन जाम लगने के मूल कारण से मुंह फेर लेते हैं। क्योंकि जाम की स्थिति पर जितना जिम्मेवार प्रशासन की व्यवस्था है उतना ही जिम्मेवार स्थानीय लोग भी है। जाम निपटारा प्रशासन का पहल स्थानीय लोगों को करार नहीं। क्योंकि बरही चौक के इर्द गिर्द रहकर लाभ लेने वाले को दूसरे स्थान पर जाना नागवार है। चाहे ठेले खूमचे, मोची की दुकान हो या फिर फल दुकान या फिर सब्जी की मार्केट जो सड़क पर सजती है। इसके आगे बात करें तो छोटे छोटे निजी वाहनों एवं ऑटो बस का ठहराव बेतरकीब ढंग से बरही चौक के चारों ओर आस पास लगती है, जिससे सड़क जाम प्रभावित होता है। जबकि बरही चौक पर नो पार्किंग जोन का साइन बोर्ड है। जिसके दायरे में कई ठेले और बाइक ने कब्जा कर रखा है। बरही प्रशासन ने बीच बीच में अभियान चलाकर नो पार्किंग स्थान से ठेले, बाइक और छोट छोटे वाहनों को पड़ाव न करने की सख्त हिदायत भी दे रखी है, बाउजूद बरही चौक के इर्द गिर्द स्थिति जैस के तैस है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि चुनाव के मतगणना के तुरंत बाद इन सभी विषयों कर काम किया जाएगा। जिससे बरही में आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो और राहगीरों को जाम से निजात मिल सकें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment