(बरही)बाराटांड़ अंबेडकर नगर के 20 महिलाओं को लेदर क्राफ्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ
- 11-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बरही 11 दिसंबर (आरएनएस)। बरही के बाराटांड़ अंबेडकर नगर में विशेष घटक योजना के तहत अनुसूचित जाति की 20 महिलाओं के बीच लेदर क्राफ्ट का प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 दिन का होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी, मुखिया छोटन ठाकुर, कोनरा के मुखिया प्रतिनिधि मो ताजुद्दीन ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुखिया छोटन ठाकुर ने सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षण का महत्व समझाया और प्रशिक्षण में रूचि लेने की बात कही। जिला समन्वयक श्रीश त्रिपाठी ने बताया कि बाजार में लेदर क्राफ्ट की बहुत मांग है। महिलाओं को प्रशिक्षण में लेदर से लेदर वालेट, लेदर पर्स, लेदर लेडीज बेल्ट, लेडिज हैंड पर्स, मोबाइल कवर बनाना सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जो महिलाएं लेदर क्राफ्ट में उद्योग की शुरुआत करना चाहेंगी उन्हें उद्योग विभाग पी.एम.ई .जी.पी और पी.एम.विश्वकर्मा योजना से ऋण मिलेगा। प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं का आर्टिजन कार्ड फार्म भरवा कर डी.सी.हैंडीक्राफ्ट विभाग भेज दिया जाएगा। महिलाओं को प्रशिक्षण मुख्यमंत्री लघु एंव कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से जन जागरण केंद्र के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मो जैनुल दे रहे हैं। प्रखंड समन्वयक सुरेश चंद्र महतो ने लेदर से निर्मित वस्तुओं के लिए मार्केटिंग और बाजार की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रति दिन 180 रुपये मिलेगा जो प्रशिक्षण के समापन पर ट्रेनी के खाते में भेजा जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...