(बरही) किसानों को मक्का, चना, सरसों, मसूर बीज का किया गया वितरण

  • 12-Dec-24 12:00 AM

पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर बीज किया वितरण: बीटीएमबरही 11 दिसंबर (आरएनएस)। प्रखंड परिसर स्थित तकनीकी कृषि सूचना केंद्र में पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर किसानों के बीच मसूर, मक्का, चना व सरसों का बीज का वितरण समापन किया गया। बीच पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई। मौके पर बीटीएम राकेश कुमार ने बताया कि बरही प्रखंड को चार क्लस्टर में बांटा गया था। जिसमें बरही क्लस्टर को मसूर बीज दिया गया। जिसमें बरही पूर्वी, रसोईया धमना, बेंदगी, कोनरा पंचायत शामिल है। वहीं बरसोत क्लस्टर में मक्का बीज का वितरण किया गया। जिसमें बरसोत, धनवार, दुलमाहा, करियातपुर, रानीचुवा पंचायत शामिल है। वही खोडाहर क्लस्टर में चना का बीज का वितरण किया गया, जिसमें खोंडाहर, केदारुत, गोरियाकरमा, करसो, बरही पश्चिमी पंचायत शामिल है। वहीं विजैया क्लस्टर में सरसों का बीज का वितरण किया गया। जिसमें विजैया, भंडारों, कोल्हूवाकला, भंडारों व डपोक पंचायत शामिल है। बीज का वितरण पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर क्लस्टर वाइस किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि एक बैग गेहूं वितरण करना है, जिसे पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से जल्द वितरण कर दिया जाएगा। वहीं बताया कि 7 क्विंटल मक्का, 1700 केजी चना, 338 केजी सरसों, 725 केजी मसूर बीज आया था, जिसे किसानों के बीच वितरण कर दिया गया। वितरण कार्यक्रम 9 से 12 दिसंबर की थी,जिसे प्रत्येक दिन दो-दो क्लस्टर को बुलाकर बीच का वितरण किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि बहुत जल्द पौधा संरक्षण योजना अंतर्गत बीटीएम के माध्यम से 9 क्लस्टर में पौधा सुरक्षा के लिए प्रोग्राम का संचालन किया जाएगा। वहीं प्रति पंचायत में दो-दो दीवार का लेखन ससमय किया जाएगा ताकि किसानों को फसल के प्रति जागरूक किया जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment