(बस्ती)कलम पूजा पर विधि विधान से पूजे गये भगवान चित्रगुप्त

  • 23-Oct-25 12:00 AM

बस्ती 23 अक्टूबर (आरएनएस ) । गुरूवार को धर्मशाला रोड़ स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलम पूजा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में चित्रगुप्त मंदिर समिति और कायस्थ वाहिनी अन्तर्राष्ट्रीय की ओर से कलम पूजा, आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या के साथ ही सह भोज आयोजित हुआ।मंदिर समिति के सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने कहा कि भाई दूज के दिन चित्रगुप्त महाराज की पूजा करने का विधान है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यम द्वितीया के नाम से भी प्रसिद्ध है, हर वर्ष इस दिन चित्रगुप्त पूजा की जाती है।कहा कि चित्रगुप्त महाराज देवताओं के लेखपाल यानी मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा करने वाले हैं. इस दिन नई लेखनी या कलम को चित्रगुप्त महाराज का प्रतिरूप मानकर जो पूजा की जाती है हम सबका दायित्व है कि हम नेक राहों पर चलें.कायस्थ वाहिनी अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख पंकज भैय्या ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त ब्रह्मदेव की संतान हैं. वह ज्ञान के देवता हैं। कहा कि भगवान चित्रगुप्त को यमराज का सहायक देव माना जाता है। यमलोक के राजा यमराज को कर्मों के आधार पर जीव को दंड या मुक्ति देने में कोई समस्या न हो, इसलिए चित्रगुप्त भगवान हर व्यक्ति के कर्मों का लेखा-जोखा लिखकर, यमदेव के कार्यों में सहायता प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि चित्रगुप्तजी का जन्म ब्रह्मदेव के अंश से न होकर संपूर्ण काया से हुआ था इसलिए चित्रगुप्त जी को कायस्थ कहा गया.कलम पूजा के बाद प्रसिद्ध कथा वाचक सौरभ श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त की कथा सुनाई।कलम पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में कायस्थ वाहिनी के प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव, उपसचिव कमलेश श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा ।मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता , अंकुर वर्मा, रूपेश श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव रसिकÓ अनूप खरे , राजेश चित्रगुप्त, मनमोहन श्रीवास्तव काजूÓ कौशल किशोर श्रीवास्तव, अखिलेंद्र श्रीवास्तव, मनीष शंकर श्रीवास्तव, विनायक, राजेश श्रीवास्तव, रणधीर सिंह, , रंधीर सिंह , अजय चन्द्रा, बी.के. श्रीवास्तव, अतुल, रवि शंकर ,राजेश श्रीवास्तव, प्रियांशु श्रीवास्तव, अतुल कुमार दद्दूल, कैलाश मोहन श्रीवास्तव , रूपम, अखिलेश श्रीवास्तव ,सुभाष श्रीवास्तव,श्रवण श्रीवास्तव, सौरभ बोस, राजेंद्र श्रीवास्तव, राज किरन, पवन श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment