(बस्ती)वक्फ बिल का दुरूपयोग हुआ तो बसपा मुस्लिम समाज के साथबस्ती 4 अप्रैल (आरएनएस)। बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल भले ही पास करा लिया हो किन्तु इसका दुरूपयोग हुआ तो बसपा चुप नहीं रहेगी।बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के एक्स हैण्डिल का हवाला देते हुये अनिल गौतम ने कहा उन्होने स्पष्ट कर दिया है कि वक्फ संशोधन बिल जल्दबाजी में लाया गया। यदि देश की जनता को समझने का मौका दिया गया होता तो सभी सन्देह दूर हो जाते। सरकार ने बिल को पास कराने में बहुत जल्दबाजी दिखायी है यह उचित नहीं। बिल पास हो जाने के बाद यदि सरकारें इसका दुरूपयोग करती हैं तो बसपा मुस्लिम समाज के साथ खड़ी है। उनके साथ किसी भी स्थिति में अन्याय नहीं होने पायेगा। -------------------------------(बस्ती)आदर्श मौत मामला: जांच रिपोर्ट, बयान के साथ सीसीटीवी फुटेज को भी बनाया जाये आधार-चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा

  • 04-Apr-25 12:00 AM

बाल कल्याण समिति को दिया पत्र: कार्रवाई की मांगबस्ती 4 अप्रैल (आरएनएस)। आदर्श उपाध्याय की मौत को लेकर जहां आये दिन राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लोग पीडि़त परिजनों से मिलकर परिजनों को सांत्वना देने के बहाने सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं वहीं दुबौलिया थाना अंतर्गत उभाई गांव में 25 मार्च की रात से ही पीडि़त परिजनों को न्याय दिलाने हेतु संघर्षरत समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाÓ ने बाल कल्याण समिति के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्र से मिलकर मामले के तह तक पहुंचने हेतु जांच रिपोर्ट व बयान के साथ साथ थाने के सीसीटीवी फुटेज को भी आधार बनाने की मांग किया।सुदामा पाण्डेय ने कहा है कि बिना विधिक प्रक्रिया के नाबालिग को थाने में बैठाना धमकाना बाल अधिकार अधिनियम व जेजे बोर्ड के निर्देशों की अवहेलना है। प्रथम दृष्टया दोष अपराध बाल अधिकार अधिनियम के ही हनन का परिलक्षित हो रहा है । ऐसे में एसओ दुबौलिया सहित सभी दोषी पुलिसकर्मियों के कथन की पुष्टि हेतु सीसीटीवी फुटेज देखा जाये जिससे स्पष्ट हो कि अवैधानिक रूप से नाबालिग को कब से कब तक व क्यों थाना परिसर में बैठाये रखा गया । परिजनों को सौंपते वक्त मेडिकल क्यों नहीं कराया गया अथवा एफआईआर उपरान्त किशोर बोर्ड को क्यों नहीं सौंपा गया ।चेयर पर्सन को से कार्रवाई हेतु माग करने के दौरान सुदामा पाण्डेय के साथ महेंद्र प्रताप सिंह, जगतबली सिंह, चन्द्र प्रकाश तिवारी, विवेक दूवे, राजीव पाण्डेय, कृष्ण मोहन शुक्ल, पशुपतिनाथ व सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment