(बस्ती)सीएम की फ्लीट् में लगे ड्राइवरों का होगा मेडिकल चेकअप

  • 01-Oct-23 12:00 AM

- एसपी ने सीएमओ को पत्र लिखकर मांगा डाक्टरों का पैनल- पुलिस लाइन में तीन अक्टूबर को होगा मेडिकल चेकअपबस्ती 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री की फ्लीट के लिए चालकों मेडिकल चेकअप किया जाएगा।की तलाश शुरू हो गई है जो न पान खाते हों न गुटखा और न ही कोई अन्य नशा करते हों। मुख्यमंत्री पहले ही गुटखा, पान या नशे को लेकर सख्त हैं। लखनऊ से आई गाइड लाइन के बाद ऐसे चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने सीएमओ बस्ती को पत्र लिखा है। मंगलवार तीन अक्टूबर को इन चालकों का पुलिस लाइन में सरकारी चिकित्सकों के पैनल की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद प्रोटोकाल और अन्य निर्देशों की जानकारी दी जाएगी। चार अक्टूबर को सीएम के जनपद दौर के मद्देनजर 12 गाडिय़ां अस्थायी तौर पर फ्लीट के लिए लगाई जानी हैं। ये गाडिय़ां हमेशा तैयार रहेंगी। काफिले के साथ दस गाडिय़ां चलेंगी, जबकि दो पुलिस लाइन में रिजर्व रखी जाएंगी। शासन ने जो 12 गाडिय़ां दी हैं उनमें दो बुलेट प्रूफ, एक जैमर वाली गाड़ी भी शामिल है। इन्हें पुलिस लाइन में तैयार रखा जाएगा। प्रोटोकाल जारी होते ही सुरक्षा दस्ते की चेकिंग के बाद इन गाडिय़ों को मुख्यमंत्री की फ्लीट के लिए रवाना कर दिया जाएगा।ऐसे होने चाहिए फ्लीट के चालकजेड प्लस व एनएसजी कवर सुरक्षा से संरक्षित मानकों के मुताबिक कारकेड/ फ्लीट में चलने वाले ड्राइवरसफारी सूट में हो, कपड़ों का विशेष ध्यान रखे, पान-गुटखा या किसी भी नशे के आदी न हो, बाल और दाढ़ी बनाकर रखे, बेहतर हुलिया होने चाहिए।हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक चलेगी फ्लीटसीएम योगी आदित्यनाथ चार अक्टूबर को श्रीकृष्ण पाण्डेय इंटर कालेज पुरानी बस्ती में बने हेलीपैड पर उतरेंगे इसके बाद उनका फ्लीट कार्यक्रम स्थल बालाजी प्रकाश के लिए रवाना होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment