(बांदा)शहीद जवान के घर पहुंचे पूर्व डीजीपी, बंधाया ढांढस
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
-नीलम घाटी में खाईं में गिर जाने से शहीद हुआ था जवान-शहीद जवान के परिवार की हर संभव मदद का आश्वासनबांदा 1 नवंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह बुधवार को आईटीबीपी के शहीद जवान त्रिमोहन सिंह के घर अतरहट गांव पहुंचे। उनके पहुंचते ही परिजन बिलख पड़े। पूर्व डीजीपी ने परिजनों से बातचीत करते हुए उन्हें सांत्वना दी। बड़े बेटे के सिर पर हाथ फेरा और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मालुम हो कि नीलम घाटी में गिर जाने से जवान शहीद हो गया था।उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह लखनऊ से चलकर अतरहट गांव पहुंचे और शहीद जवान त्रिमोहन सिंह के परिजनों से बातचीत की। पूर्व डीजीपी के पहुंचते ही शहीद जवान के परिजन बिलख पडे। पूर्व डीजीपी ने शहीद जवान के बड़े बेटे यशवर्धन को सिर पर हाथ फेरते हुए उसे सीने से लगा लिया। परिवारीजनों को सांत्वना दी कि हर संभव मदद की जाएगी। शहीद जवान के बड़े भाई मुन्ना सिंह ने डीजीपी को तमाम बातें बताईं। बताया कि एक वर्ष पहले ही बीएसएफ जवान सुरजीत सिंह की भी मौत बीमारी के चलते हो गई थी। बताया कि दिवंगत त्रिमोहन सिंह के दो लड़के हैं। बड़ा बेटा यशवर्धन व छोटा बेटा रियांश है। वहीं पूर्व डीजीपी ने बताया कि इस परिवार ने देश हित में बड़ी कुर्बानी दी है, जो कभी ब्यर्थ नहीं जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...