(बाराबंकी)आबकारी विभाग के साथ में एसडीएम ने छापामारी, मचा हड़कम्प

  • 23-Oct-24 12:00 AM

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस)।एसडीएम प्रीति सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र के देषी व विदेशी शराब व वियर की आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत बुधवार को उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह, आबकारी निरीक्षकशिवानी सिंह चैहान व अन्य स्टाफ के साथ देषी शराब दुकान घुसेडिय़ा, मोहद्दीनपुर व परसा तिराहा, अंग्रेजी शराब दुकान घुसेडिय़ा, औरेला और बीयर दुकान औरेला व घुसेडिय़ा दूकानों की जांच की गईं। एसडीएम ने दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर बिक्री रजिस्टर आदि का भी मिलान किया।सभी दुकानें आबकारी नियमों के अनुरूप संचालित होते पाई गईं।एसडीएम प्रीति सिंह ने सभी दुकानों को नियमानुसार संचालित किए जाने के साथ ही दुकानों के आसपास सफ़ाई रखने व तय समय व मूल्य के अनुसार ही दुकानों पर शराब बिक्री करने के निर्देश दिए। किसी भी तरह के लापरवाही बढ़ाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम के साथ सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र की शराब वियर की दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment