(बाराबंकी)सेवा और संस्कार ही दुर्गा वाहिनी का मूल ध्येय: नेहा मिश्रा

  • 25-Sep-25 12:00 AM

नरसिंह देव मंदिर में आयोजित हुआ दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम बाराबंकी 25 सितंबर (आरएनएस)। सेवा,सुरक्षा,संस्कार और स्वालंबन ही दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति का मूल ध्येय है। उक्त बातें दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका नेहा मिश्रा ने विष्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति द्वारा रामनगर प्रखंड के ग्राम भंवरा खुर्द व सूरतगंज प्रखंड के ग्राम बसौली व देवा प्रखंड के खेवली स्थित नरसिंह देव मंदिर व कटरा में आयोजित दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम में कही। महिलाओं व युवतियों को अपने समाज,धर्म व राष्ट्र के लिए समाज में व्याप्त दुराचार,भ्रष्टाचार एवं कुरीतियों के प्रति जागरूक करना दुर्गा वाहिनी का कार्य है। दुर्गा वाहिनी जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सरिता सिंह ने कहा कि धर्मांतरण व लवजिहाद,आत्मसम्मान और आत्म सुरक्षा के लिए खतरा है। वहीं देवा प्रखंड के ग्राम खेवली व कटरा में आयोजित दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसको भी विभाग संयोजिका नेहा मिश्रा व जिला संयोजिका लीना श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि झूठ फरेब से हिंदू बेटियों को दूर व सुरक्षित रहना चाहिए। महिला ही सृष्टि की सृजन करता है। बेटियां दो परिवार का सृजन करती है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में हैं। व्यवस्था की दृष्टि से कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीएचपी जिला मंत्री राहुल कुमार,प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख दिलीप दीक्षित,सूरतगंज प्रखंड अध्यक्ष राकेश मिश्रा जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मनीष कनौजिया,मनीष सिंह, रिंकू चैहान, चंद्रेश पांडे,चंद्रभूषण, उमेश दास, रामकुमार, संगीता, गीता, मंजूलता सहित सैकड़ो माताएं बहने उपस्थित रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment