(बालाघाट)निगरानी दलों की मुस्तैदी रंग लायी, ढलती शाम में जब्त के 12 लाख 50 हजार
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 26 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर चुनाव को प्रभावित करने वाले हर एक कारणों पर बड़ी मुस्तैदी के साथ निगरानी दल कार्यवाही में जुटे हुए है। इसका एक नमूना बुधवार शाम को कंजई चैक पोस्ट पर देखने को मिला। धारना बरघाट से वारासिवनी की ओर आ रहे एक बोलेरो वाहन की जांच से 12 लाख 50 हजार नगद रुपये जब्त किए गए है। बालाघाट रिटर्निंग अधिकारी श्री गोपाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 5 बजे चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहन की सूक्ष्मता से जांच की गई। वाहन क्रमांक एमपी-50-सी-9757 से वाहन चालक की सीट के पीछे से राशि जब्त की गई। वाहन ईश्वरी पातरे का बताया गया है। जांच के बाद पूछताछ में बताया कि शराब ठेकेदार कन्हैयालाल पातरे और राकेश मिश्रा द्वारा धारना व बरघाट समूह की संचालित दुकानों से राशि जमा करने के लिए ब्रजेश सिंह, दीपक सिंह, ऋषभ ब्रम्हो, पप्पू टेमरे और हर्ष चौहान के साथ जा रहे थे। -देर रात तक होती रही गिनतीएसडीएम श्री सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला शाम का ही है लेकिन बड़ी राशि होने से करीब 9:30 बजे तक गिनती होती रही। जब्त की गई राशि का विधिवत पंचनामा बनाकर कोषालय में राशि जमा कराई गई है। कार्यवाही में एसएसटी कर चंद्र मोहन रामटेके,एफएसटी के एसआर पटले, थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा,लालबर्रा एसआई विजय सिंह मौजूद रहे। जब्त राशि मे 500-500 के 1670 नोट तथा 200-200 के 600, 100-100 के 2700 और 50-50 के 500 नोट पाए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...