(बालाघाट)बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री: सरकार बनाने का किया दावा, चुनाव की तारीख पर बोले – तारीखें आती हैं तो
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 9 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। दोपहर तक बीजेपी के 57 प्रत्याशियों की चौथी सूची भी जारी हो गई है। जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री अरविंद भदौरिया जैसे दिग्गजों के नाम शामिल है। चुनाव की डेट फाइनल होते ही बीजेपी ने कमर कस ली है और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में केंद्रीय मंत्रियों का दौरा जारी है।इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज बालाघाट पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे के समर्थन में जन सभा की। और साथ ही सरकार बनाने का दावा किया। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान चुनाव की तारीख सामने आने के सवाल पर कहा कि इससे लक्ष्य तय हो जाता है। हालांकि इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने 3 दिसंबर की जगह 3 अक्टूबर कह दिया। प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा – 3 अक्टूबर की तारीख बीजेपी के विजय की तारीख है।प्रहलाद सिंह पटेल आज बालाघाट के लांजी प्रवास पर थे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का कार्यक्रम पहले से सुनिश्चित था। जिसके चलते यहां पर भाजपा की पहली सूची में घोषित बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे के समर्थन में आयोजित पदयात्रा व जनसभा रखी गई थी। जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और भाजपा के कई जन प्रतिनिधि शामिल हुए। आदिवासियों को साधने में जुटी कांग्रेस: 10 अक्टूबर को एमपी दौरे पर राहुल गांधी; शहडोल में जन आक्रोश यात्रा का करेंगे समापन, 12 को प्रियंका का मंडला दौराइस दौरान भाजपा नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। अपने भाई जालम सिंह पटेल की सराहना करते हुए कहा कि हर कोई चुनाव लडऩा चाहते है पर मेरे भाई ने मिसाल पेश की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...