(बालाघाट)लोकायुक्त की कार्रवाई: आजीविका मिशन कार्यालय प्रमुख घूस लेते गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 2 नवंबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी कम नहीं हो रही है। इसी कड़ी में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने आज बालाघाट के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लालबर्रा में पदस्थ ब्लॉक कार्यालय प्रमुख नरेंद्र सोनवाने को 3500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार राजेश्वरी पंचेश्वर निवासी ग्राम पानबहरी शीतला मा आजीविका स्व सहायता समूह की सचिव है। समूह के द्वारा वर्ष 2022 में पंचायत चुनाव में लगे कर्मचारियों को चाय नाश्ता एवं भोजन वितरण किया गया था, जिसका भुगतान 57 हजार रुपये लंबित है। राशि की भुगतान के एवज में आरोपी ब्लॉक कार्यालय प्रमुख नरेंद्र सोनवाने द्वारा उपहार स्वरूप ?4000 रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत समूह की सचिव राजेश्वरी पंचेश्वर ने की थी। उनकी शिकायत पर आज निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक स्वप्निल दास, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर से ब्लॉक कार्यालय प्रमुख के दफ्तर पहुंचे और नरेंद्र सोनवाने को 3500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...