(बिंरसिंहपुर)बिरसिंहपुर में संचालित जुआ फड में पुलिस की दविस,फड संचालक सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सतना 2 अक्टूबर (आरएनएस)। सतना जिले के सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर कस्बे में संचालित जुआ फड में सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी की पुलिस टीम ने दविस देते हुए फंड संचालक उमाशंकर पाण्डेय समेत आधा दर्जन से अधिक जुआडियों को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है, थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे में वार्ड क्रमांक 03 कटरा टोला बिरसिंहपुर में जुआ फड़ संचालित किए जाने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर पुलिस टीम गठित कर रविवार को दविस दी गई तो जुआ फड संचालित पाई गई जुआ खेल रहे आरोपी पुलिस को देखते ही मौके से भागने लगे तो घेराबंदी करते हुए जुआ फड संचालक उमाशंकर पाण्डेय/ पिता सुरेश पांडे निवासी कटरा टोला समेत लाला साकेत, राजेश चौरसिया उर्फ भूरा,बृजलाल वर्मा, राजललन साकेत, अरुण कुमार वर्मा, व बसन्ता साकेत सभी निवासी बिरसिंहपुर थाना सभापुर को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं 1680 रुपए नगद राशि जप्त करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...