(बेरमो)भाजपा पार्टी की सरकार बनना तय है - जयदेव राय
- 13-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
-बेरमो विधानसभा से रिकॉड मतों से जीत रहे है रबिंद्र पांडे - जयदेव राय बेरमो 13 नवंबर (आरएनएस)। झारखंड में भाजपा पार्टी की सरकार बनना तय है ,वर्तमान निक्कमी सरकार को इस बार जनता उखाड़ फेंकेगी ,उक्त बात भाजपा पार्टी के बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने बेरमो भाजपा पार्टी के कार्यालय में कहा ,आगे इन्होंने कहा की बोकारो , चंदनकियारी ,बेरमो , गोमिया ,डुमरी विधानसभा में हमारे प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है ,जनता इस बार परिवर्तन चाहती है और राज्य में भाजपा की सरकार चाहती है ,इन्होंने कहा की बोकारो से बिरंची नारायण ,चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी,बेरमो से रवींद्र पांडे , गोमिया से डॉक्टर लंबोदर महतो ,डुमरी से यशोदा देवी की जीत सुनिश्चित है । जयदेव राय ने कहा कि बेरमो विधानसभा से रिकॉड मतों से जीत रहे है रबिंद्र पांडे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...